Media Gallery

संत कैरेंस में मानसिक स्वास्थ पर कार्यशाला
Newspaper: DAINIK JAGRAN
Published On: 18-Oct-2024
Updated On: 18-Oct-2024
Description: St. Karen’s Collegiate School में 17 अक्टूबर 2024 को प्रसिद्ध चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट Ms. Salony Priya द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर एक महत्वपूर्ण, ज्ञानवर्धक और पहली बार आयोजित सेशंस की सीरीज हुई। हॉल में उपस्थित बड़ी संख्या में माता-पिता और छात्रों ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समझने के लिए अपनी रुचि दिखाई। Std. 9 और 10 के छात्रों के लिए आयोजित सेशन, जिसका शीर्षक “Smart Millennium Teen” था, में आज की तकनीकी दुनिया में किशोरों द्वारा झेली जाने वाली चुनौतियों और उनसे आत्मविश्वास और धैर्य के साथ निपटने की रणनीतियों पर चर्चा की गई। वहीं, माता-पिता के लिए आयोजित सेशन “Parenting as Partners – Proactive Parenting” में उन्होंने सीखा कि वे अपने किशोरों का समझदारी, प्यार और तर्क के साथ कैसे मार्गदर्शन कर सकते हैं। माता-पिता और छात्रों से मिले फीडबैक बेहद सकारात्मक थे, और कई ने बताया कि सेशंस कितने उपयोगी और प्रभावशाली रहे। इन चर्चाओं ने St. Karen’s Collegiate स्कूल को यह संकल्प दिलाया है कि काउंसलिंग और पेरेंटिंग सेशंस को हर साल के पाठ्यक्रम का एक अभिन्न हिस्सा बनाया जाएगा, ताकि छात्रों को उनके विकास के दौरान भावनात्मक सहयोग मिलता रहे। स्कूल ने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना जारी रखा है, और इस सेशन ने यह फिर साबित किया कि छात्रों को बदलती दुनिया में उभरने के लिए सशक्त बनाने के लिए स्कूल और माता-पिता का साथ मिलकर काम करना कितना महत्वपूर्ण है।